“UPSC CSE Prelims 2024 का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण अपडेट आया है।
देश भर के लाखों उम्मीदवार जो इस प्रतिष्ठित परीक्षा की तैयारी में जुटे हुए थे, उन्हें अब थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा।
लोकसभा चुनावों के संघर्षों और व्यस्त कार्यक्रमों के मद्देनजर, यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने आगामी Civil Services Preliminary Examination 2024 को आधिकारिक तौर पर स्थगित कर दिया है।
इस खबर ने कई उम्मीदवारों को आश्चर्यचकित कर दिया है, जबकि कुछ इसे अपनी तैयारी को और बेहतर बनाने का एक सुनहरा मौका मान रहे हैं।
इस लेख में, हम इस स्थगन के पीछे के कारणों, नई परीक्षा तिथि और इससे उम्मीदवारों पर पड़ने वाले प्रभावों को विस्तार से जानेंगे। तो, चलिए इस अपडेट के हर पहलू को गहराई से समझते हैं।”
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली।
यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जामिनेशन (प्रीलिम) 2024 की तैयारियों में लगे अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण खबर है।
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की ओर से प्रीलिम एग्जाम को लोकसभा चुनाव के चलते पोस्टपोंड कर दिया गया है।
यह परीक्षा देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 26 मई 2024 को प्रस्तावित थी।
इसी बीच अब लोकसभा चुनाव की डेट्स का एलान हो गया, जिसके चलते इस परीक्षा की तिथि को आगे खिसका दिया गया है। इसकी जानकारी आयोग ने अपनी वेबसाइट पर साझा की है।
अब इस डेट में आयोजित होगा एग्जाम
यूपीएससी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार अब सिविल सेवा प्रारंभिक (CSE) परीक्षा का आयोजन 26 मई 2024 की बजाय 16 जून 2024 को आयोजित की जाएगी।
आपको बता दें इस एग्जाम के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 फरवरी से 6 मार्च 2024 तक पूर्ण की गयी थी।
एग्जाम से कुछ दिन पूर्व जारी होंगे एडमिट कार्ड
जिन भी उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लेने के लिए आवेदन किया है उनको प्रारंभिक परीक्षा में शमिल होने के लिए एडमिट कार्ड एग्जाम डेट से कुछ दिन पूर्व जारी कर दिए जाएंगे।
अभ्यर्थी एडमिट कार्ड केवल ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर मांगी गई डिटेल भरकर डाउनलोड कर सकेंगे।
अन्य किसी भी माध्यम से उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड नहीं भेजे जाएंगे।
इतने पदों पर होनी है भर्ती
इस भर्ती संघ लोक सेवा आयोग की ओर से कुल 1206 रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है।
इसमें से भारतीय प्रशासनिक सेवा/ IAS (सिविल सेवा) के लिए 1056 निर्धारित हैं वहीं भारतीय वन सेवा (IFS) के लिए 150 पद आरक्षित हैं।
यूपीएससी सीएसई प्रीलिम एग्जाम 2024 से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- “उत्तराखंड PCS और असिस्टेंट टीचर भर्ती 2024: Complete Guide”