Site icon Hindi Hot News

रियान पराग को मिला प्लेयर ऑफ़ द मैच: राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया।

रियान पराग "Player Of The Match"

RR VS DC: रियान पराग ने 45 गेंदों पर 84 रन की नाबाद पारी खेली,इस शानदार पारी के लिए युवा बल्लेबाज़ को प्लेयर ऑफ़ द मैच मिला। आइये जानते है पूरी मैच की हाइलाइट्स।

RR VS DC Match Highlights:

 

राजस्थान रॉयल्स ने गुरुवार रात के मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रोमांचक जीत दर्ज़ की। मैच जयपुर के सवाई मानसिंघ स्टेडियम में खेला गया था।

दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने टॉस जीतकर पहिले गेंदबाज़ी करने का सोचा।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 185 रनों का स्कोर बनाया.

जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर महज 173 रन ही बना सकी.

हालांकि, एक वक्त राजस्थान रॉयल्स 7.2 ओवर में 3 विकेट पर 36 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी, लेकिन इसके बाद रियान पराग ने अपनी शानदार पारी से टीम को मुश्किल से निकाल लिया.

रियान पराग ने 45 गेंदों पर 84 रनों की तूफानी पारी में 7 चौके और 6 छक्के जड़े.

राजस्थान रॉयल्स की लगातार ये दूसरी जीत है।

प्लेयर ऑफ़ द मैच:

रियान पराग को बल्ले से शानदार प्रदर्शन के लिए “प्लेयर ऑफ़ द मैच” चुना गया।

गुरूवार को राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को हराया .

संजू सैमसन की टीम की जीत के हीरो रियान पराग रहे. रियान पराग ने 45 गेंदों पर 84 रनों की नॉटआउट पारी खेली.

इस शानदार पारी के लिए युवा बल्लेबाज को प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा गया. वहीं, इसके बाद राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज ने अपनी बात रखी.

रियान पराग ने कहा कि इस वक्त मेरी मां यहां हैं, उन्होंने मेरे संघर्ष को करीब से देखा है. खासकर, पिछले 3-4 सालों से काफी संघर्ष किया है. इस दौरान रियान पराग काफी इमोशनल नजर आए.

 

Exit mobile version