मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के शुरुआती गेम में आमने-सामने होंगे। चेन्नई 22 मार्च को इस मैच की मेजबानी करेगा। हालांकि, मुंबई इंडियंस (MI) और गुजरात टाइटंस (GT) में उससे पहले महत्वपूर्ण बदलाव हुए हैं।
Mohammed Shami, Kwena Maphaka in IPL 2024
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का आगाज 22 मार्च को होगा.
मगर उससे पहले दो टीमों में बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. पहिला बदलाव गुजरात जाइंट्स (GT) ने किय है. गुजरात ने अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी रिप्लेसमेंट का एलान कर दिया है।
इसके अलावा हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम मुंबई इंडियंस (MI) ने भी श्रीलंकाई गेंदबाज़ दिलशान मधुशंका का रिप्लेसमेंट का एलान कर दिया है।
मधुशंका हाल ही खेले गए में श्रीलंका और बांग्लादेशी सीरीज में चोटिल हुए थे। इसके बाद उन्हें आईपीएल से भी बहार होना पढ़ा।
शमी की जगह संदीप हुए गुजरात टीम में शामिल
सबसे पाहिले गुजरात की बात करते। गुजरात ने शमी के रिप्लेसमेंट तेज गेंदबाज़ संदीप वारियर को लिया गया है,जो इससे पाहिले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए खेल चुके है।
संदीप ने 2019 को IPL में कदम रखा था,अभी तक संदीप ने IPL में 5 मैच ही खेले है,उसमे से उन्होंने 2 विकेट लिए है
जबकि शमी टखने की चोट से झुज रहे है, इसलिए उन्हें जून में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में नहीं लिया गया है।
गुजरात ने संदीप को 50 लाख की बेस प्राइस पर लिया है ,कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने संदीप को 2022 के मेगा ऑक्शन में रीलीज्ड कर दिया था, इसके बाद उन्हें किसी टीम ने नहीं लिया।
दिलशान मधुशंका के रिप्लेसमेंट पर मफाका को एंट्री मिली
इनके पाहिले मधुशंका की जगह दक्षिण अफ्रीका के तेज बॉलर क्वेना मफाका को खेलने मौका मिला है।
17 साल के मफाका ने हाली में खेले हुए अंडर 19 वर्ल्ड कपअच्छा प्रदर्शन किया था, वो इसबार आईपीएल नीलामी में शामिल हुए थे, पर उन्हें किसी ने नहीं ख़रीदा था लेकिन वो अब मुंबई की टीम में शामिल हुए है।
हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम मुंबई ने एलान कर दिया है. बाए हाथ के मीडियम पेसर ने अबतक इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है, यानि वो आईपीएल में बतौर अनकैप्ड प्लेयर शामिल हुए हैं. मफाका की बेस प्राइस 20 लाख रखी गयी थी।