Site icon Hindi Hot News

“Mirzapur 3 की पहली झलक जारी: गुड्डू और गोलू सिंहासन के लिए तैयार, रिलीज भी कंफर्म, जानें डिटेल्स…..

“Mirzapur 3 First Poster : पॉपुलर वेब सीरीज ‘मिर्जापुर 3’ का फर्स्ट लुक पोस्टर अब आउट हो चुका है. जिसने फैंस के दिलों की धड़कने बढ़ा दी है. जानिए इसकी रिलीज से जुड़ी पूरी डिटेल्स….

“Mirzapur 3 First Poster

Mirzapur 3 Poster Released

OTT के दुनिया पर राज़ करने वाली कालीन भैया और गुड्डू पंडित की “Mirzapur 3” एक बार फिर वापसी करने वाली है।

हाल ही में सीरीज का फर्स्ट लुक पोस्टर रीलिज किया गया है। जिसने रीलिज के साथ ही पुरे सोशल मीडिया आग लगा दी है।

पोस्टर के साथ सीरीज की कहानी और रीलिज डेट का भी खुलासा किया गया है। निचे जानिए पूरी डिटेल्स……

‘मिर्जापुर 3’ का पहला पोस्टर हुआ आउट

क्राइम और थ्रिलर से भरपूर ये वेब सीरीज ‘मिर्जापुर 3’ इसी साल OTT पर दस्तक देने वाली है।

सीरीज का पहला पोस्टर भी सामने आ चुका है जो सत्ता की कुर्सी को बयां करता है।

इसे देखकर अब फैंस ये जानने के लिए और भी ज्यादा एक्साइटिड हो गए हैं कि आखिर ये कुर्सी किसे मिलने वाली है।

फैंस की बेकरारी को देखकर ये तो साफ हो गया कि सीरीज का तीसरा सीजन भी ब्लॉकबस्टर हिट होने वाला है।

अली फजल ने दिया था हिंट

वहीं बीते दिन अली फजल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इससे जुड़ी एक पोस्ट शेयर की थी.

जिसमें वो गुड्डू पंडित बनकर अपनी लाइंस की याद करते हुए दिखाई दिए थे.

इस वीडियो को शेयर करते हुए अली ने लिखा था कि, ‘शुरू हो चुका है….क्या आप रेडी हैं? कल कुछ आ रहा.

बंपर बकैती छिड़ने वाली है. कल यानी कि 19 मार्च, 2024.’ हैशटैग में उन्होंने गुड्डू, गुड्डू पंडित और मिर्जापुर यूज किया था. एक्टर की ये पोस्ट भी ताबड़तोड़ वायरल हुई थी.

सुपर हिट रहे थे सीरीज के पहले दो सीजन

बता दें कि ‘मिर्जापुर’ के अभी तक दो सीजन रिलीज हो चुके हैं। इसका पहला सीजन 16 नवंबर 2018 में आया था।

जिसने OTT की दुनिया में भौकाल मचाकर रख दिया था। सीरीज में अली फजल और पंकज त्रिपाठी की दमदार एक्टिंग ने चार चांद लगाए थे और पंकज त्रिपाठी ‘कालीन भैया’ बनकर फैंस के दिलों पर छा गए थे।

वहीं इसके बाद सीरीज का दूसरा सीजन आया. जो 23 अक्टूबर 2020 को रिलीज हुआ।

सीजन 2 में सीरीज के साथ विजय वर्मा जैसे कई दिग्गज कलाकार जुड़ें. जिन्होंने दर्शकों को खूब इंप्रेस किया।

अब फैंस को इसके तीसरे सीजन के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है. जो इसी साल रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

Exit mobile version