KKR Vs SRH HIGHLIGHTS: KKR ने SRH 4 रन से हराया,आंद्रे रसल को प्लेयर ऑफ़ द मैच मिला।

कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) ने शनिवार रात के मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ रोमांचक जीत दर्ज़ की। मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला गया था।

ANDRE RUSELL

KKR Vs SRH HIGHLIGHTS

कोलकाता नाईट राइडर्स ने शनिवार रात के मुकाबले में हैदराबाद के खिलाफ रोमांचक जीत दर्ज़ की। मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला गया था।

सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहिले गेंदबाज़ी करने का सोचा।

कोलकाता ने पहिले बैटिंग करते हुए 7 विकेट खोकर 208 रन बनाए और हैदराबाद ने 7 विकेट खोकर 204 रन बना सकी, कोलकाता ये मैच 4 रन से जीत गयी।

आखिरी ओवर में सनराइजर्स 13 रन की जरुरत थी। यहाँ फिफ्टी लगा चुके हेनरिक क्लासेंन ने पहेली ही बॉल पर सिक्स लगा दिया। लेकिन KKR के तेज गेंदबाज़ हर्षित राणा ने आखिरी 5 बॉल पर 2 ही रन दिए और 2 विकेट लेकर टीम को 4 रन से जीत दिला दी।

कोलकाता से आंद्रे रसल ने महज 25 बॉल पर 64 रन बना दिए थे। उन्होंने दूसरी पारी में 2 विकेट भी लिए।, इसलिए वह प्लेयर ऑफ़ द मैच रहे।

वही हर्षित राणा ने 3 विकेट लिए। हैद्राबाद से क्लासन ने 29 बॉल पर 63 की पारी में 8 सिक्स लगाए।

ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शनिवार को कोलकाता ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 208 रन बनाये। हैदराबाद ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुक्सान पर 204 रन बनाये और मुकाबला गवां दियां।

हैदराबाद के हार के कारन

भुवी-यानसन की जोड़ी नाकाम: हैदराबाद के कप्तान पैट कम्मिंस ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी चुनी, लेकिन टीम के स्ट्राइकर बॉलर उनकी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। नयी बॉल डालने आये भुवनेश्वए कुमार और मार्को यानसन टीम को विकेट नहीं दिला सके और 13 की इकॉनमी से रन खर्च किये।

आखिरी 5 ओवर्स में ख़राब गेंदबाज़ी,85 रन दिए: हैदराबाद के गेंदबाज़ों ने डेथ ओवर्स में खरं गेंबाज़ी की। इसका फायदा उठाकर आंद्रे रसल और रिंकू सिंह के साथ मिलकर अपनी टीम का स्कोर 208 तक पहुंचा दिया। 15 ओवर के बाद कोकता का स्कोर १२३/६ था। हैदराबाद के बोव्लेर्स ने आखिरी के ५ वर्ष में 85 रन लुटा दिए। रसल ने 7 छक्कों और 3 चौकों की मदद से नाबाद 64 बना डाले।

मजबूत शुरुआत का फायदा नहीं उठा सके: 209 रन का टारगेट चेज करने उतरे मयंक अग्रवाल और अभिषेक शर्मा की ओपनिंग जोड़ी ने 33 बॉल पर 60 रन की साझेदारी की, लेकिन राहुल त्रिपाठी (20 बॉल पर 20 रन) और एडेन मारकर्म (13 बॉल पर 18) ओपनर्स की मजबूत शुरुआत का फायदा नहीं उठा सके। दोनों ने 140 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की।

 

हर्षित राणा की गेंदबाज़ी: हैदराबाद आखरी ओवर में 13 रन की जरुरत थी, कोलकाता से आखरी ओवर डालने आये हर्षित राणा , ओवर के पहिले ही गेंद पर हैनरिक क्लासेन के सिक्सकहने के बावजूद पहले शाहबाज़ और क्लासेंन के विकेट निकाले और टीम को जीत दिला दी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kolkata Knight Riders (@kkriders)

दोनों टीमों की प्लेइंग – 11

कोलकाता नाईट राइडर्स: वेंकटेश अय्यर ,फिल सॉल्ट ,श्रेयस अय्यर(कप्तान),रिंकू सिंह,सुनील नारायण, आंद्रे रसेल,रमनदीप सिंह,मिचेल स्टार्क,हर्षित राणा,नितीश राणा और वरुण चक्रवर्ती।

सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कम्मिंस,अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी,एडेन मारकर्म,हेनरिक क्लासेन,अब्दुल समद,शहबाज अहमद, मार्को यानसन,मयंक मारकंडे,भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *