Site icon Hindi Hot News

Gujarat Giants vs Delhi Capitals Highlights : दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात को 25 रनो से हराया।

GG VS DC Highlights

Gujarat Giants vs Delhi Capitals Highlights: दिल्ली कैपिटल्स  ने गुजरात के खिलाफ आठ विकेट खोकर 163 रन बनाये।इसके जवाब में गुजरात की टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 138 रन बना सकी। दिल्ली ने गुजरात को हराकर पाहिले स्थान पर कब्ज़ा कर लिया।

GG VS DC Highlights

 

विस्तार

महिला प्रीमियर लीग के दसवें मैच में गुजरात जाएंट्स को एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा।

दिल्ली कैपिटल्स ने टीम 25 रन से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेग लैनिंग की अगुवाई वाली टीम ने गुजरात के खिलाफ आठ विकेट खोकर 163 रन बनाए। इसके जवाब में गुजरात की टीम 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 138 रन बना सकी।

इस मैच में गुजरात का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। पारी की शुरुआत करने उतरी लौरा वोलवार्ड्ट और बेथ मूनी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं।

टीम को पहला झटका लौरा के रूप में लगा जो बिना खाता खोले पवेलियन लौट गईं। वहीं, बेथ मूनी सिर्फ 12 रन बना सकीं। इस मुकाबले में दिल्ली के गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ गुजरात का बल्लेबाजी क्रम लड़खड़ा गया। एश्ले गार्डनर के अलावा कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका। उन्होंने 40 रन बनाए। इसके अलावा फीबी ने 15, वेदा ने 12, कैथराइन ने तीन, तनुजा ने 13 औ तरन्नुम पठान ने नौ रन बनाए। वहीं, मेघना और सायली क्रमश: 10 और सात रन बनाकर नाबाद रहीं। इस मैच में दिल्ली के लिए राधा यादव और जेस जोनासन ने तीन-तीन विकेट हासिल किए। वहीं, शिखा पांडे और अरुंधति रेड्डी को एक-एक सफलता मिली।

गुजरात के खिलाफ कप्तान लैनिंग ने जड़ा अर्धशतक

महिला प्रीमियर लीग के दसवें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात जाएंट्स को 164 रन का लक्ष्य थमाया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान मेग लैनिंग की अर्धशतकीय पारी के बदौलत 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 163 रन बनाए। ये उनका इस सीजन में दूसरा अर्धशतक है। गुजरात के खिलाफ दिल्ली की दमदार शुरुआत हुई। मेग लैनिंग ने 41 गेंदों में 55 रन बनाए। वहीं, शेफाली वर्मा ने एक चौके और एक छक्के की मदद से 13 रन बनाए।

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरीं एलिस कैप्सी ने 27 रन बनाए। उन्हें मेघना सिंह ने अपना शिकार बनाया। इस मैच में जेमिमा सात, एनाबेल सदरलैंड ने 20, जेस जोनासन ने 11, अरुंधति रेड्डी ने पांच, राधा यादव ने पांच रन बनाए। वहीं, शिखा पांडे 14 रन बनाकर नाबाद रहीं। गुजरात के लिए मेघना सिंह ने सर्वाधिक विकेट लिए। उन्होंने चार विकेट चटकाए। वहीं, एश्ले गार्डनर को दो और तनुजा व मन्नत को एक-एक सफलता मिली।

अंक तालिका का हाल

गुजरात के खिलाफ एकतरफा जीत दर्ज करते ही मेग लैनिंग की अगुवाई वाली टीम ने अंक तालिका में बड़ा बदलाव किया है। मुंबई को पीछे छोड़कर दिल्ली पहले स्थान पर पहुंच गई है। टीम के नेट रनरेट में भी सुधार हो गया है। हालांकि, दोनों टीमों के खाते में छह-छह अंक है। इस मैच में हार के साथ गुजरात पांचवें नंबर पर बरकरार है। तीसरे नंबर पर यूपी वॉरियर्स है जिसके खाते में चार अंक हैं। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर चार अंकों के साथ चौथे स्थान पर है।

और पढ़े: PKL 2024 विनर: प्रो कबड्डी सीजन 10 विनिंग टीम।

Exit mobile version