कोलकाता की लगातार ये तीसरी जीत ये मैच दिल्ली के होम ग्राउंड विशाखापटनम में खेला गया था, कोलकाता ने इस सीजन का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया।
कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) VS दिल्ली कैपिटल्स (DC)
KKR ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करने का सोचा, KKR ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट खोकर 272 बनाये और दिल्ली ने दूसरी इनिंग में 160 रन बनाकर आल आउट होगयी और ये मैच कोलकाता ने जीत लिया.इस तरह केकेआर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है.
इस मुकाबले में पहले KKR टीम ने ऐतिहासिक स्कोर बनाया. इसके बाद दिल्ली को रौंदकर जीत की हैट्रिक लगाई. इस तरह KKR पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है.
जबकि ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली टीम की यह 4 मैच में तीसरी हार है.
गेंदबाजों के तूफानी प्रदर्शन से KKR की जीत
मैच में कोलकाता ने IPL इतिहास का दूसरा सबसे बड़े 272 रनों का टारगेट दिया था. इसके जवाब में दिल्ली की टीम 17.2 ओवर में 166 रन ही बना सकी. टीम के लिए कप्तान ऋषभ पंत ने 25 गेंदों पर 55 रनों की तूफानी पारी खेली.
पंत और ट्रिस्टन स्टब्स के बीच पांचवें विकेट के लिए 47 गेंदों पर 93 रनों की पार्टनरशिप हुई, लेकिन दोनों टीम को जीत नहीं दिला सके.
इस पारी में स्टब्स ने 28 गेंदों पर फिफ्टी जमाई. उन्होंने मैच में 32 गेंदों पर 54 रन बनाए.
दूसरी ओर कोलकाता टीम के लिए स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा ने 3-3 विकेट लिए. जबकि तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने 2 झटके. सुनील नरेन और आंद्रे रसेल को 1-1 सफलता मिली.
कोलकाता ने बनाया IPL इतिहास का दूसरा बड़ा स्कोर
मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए कोलकाता टीम ने धांसू शुरुआत की और 7 विकेट गंवाकर 272 रनों का स्कोर बनाया.
यह IPL इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है.इस लिस्ट में सबसे ज्यादा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड सनराइजर्स हैदराबाद के नाम है,जिन्होंने इसी सीजन में 27 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ 3 विकेट पर 277 रन बनाए थे.
साथ ही यह कोलकाता का आईपीएल इतिहास में अपना सबसे बड़ा स्कोर है.
Excellence On Display 😎
Sunil Narine wins the Player of the Match award for his explosive innings 🏆
Scorecard ▶️ https://t.co/SUY68b95dG #TATAIPL | #DCvKKR pic.twitter.com/Xx0NncbcTg
— IndianPremierLeague (@IPL) April 3, 2024
इससे पहले उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 5 विकेट पर 245 रन बनाए थे. यह मैच 12 मई 2018 को इंदौर में हुआ था. यह मैच केकेआर 31 रनों से जीती थी.
इस मैच में कोलकाता के लिए सुनील नरेन ने 39 गेंदों पर सबसे ज्यादा 85 रनों की तूफानी पारी खेली. इसके बाद रघुवंशी आए और 27 गेंदों पर 54 रन बनाकर सभी को कायल कर दिया.
यह उनकी पहली आईपीएल फिफ्टी है. आखिर में आंद्रे रसेल ने 19 गेंदों पर 41 और रिंकू सिंह ने 8 गेंदों पर 26 रनों की तूफानी पारी खेली.
कोलकाता की पारी का स्कोरकार्ड
इस सीजन में कोलकाता ने लगाई जीत की हैट्रिक
कोलकाता टीम ने इस मैच को अपने नाम कर जीत की हैट्रिक लगा दी है.उसने अब तक 3 मैच खेले और सभी में जीत हासिल की है.
उसने अब तक 3 मैच खेले और सभी में जीत हासिल की है. केकेआर ने पहले सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 4 रन से हराया.
उसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 7 विकेट से शिकस्त दी. अब दिल्ली को पटका है.
दूसरी ओर ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली टीम का इस सीजन में यह चौथा मुकाबला रहा.उसने अब तक 4 में से 1 ही मैच जीता है, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को हराया था.
जबकि राजस्थान रॉयल्स (RR), पंजाब किंग्स (PBKS) और अब कोलकाता के खिलाफ हार मिली है.