आज टॉप जॉब्स में बात DSSSB और NLC में निकली वैकेंसी के बारे में।
टॉप जॉब्स
1. DSSSB में 1499 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू
दिल्ली सबऑर्डिनटे सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (DSSSB) की और से जारी हए नोटिफिकेशनल के अनुसार,PGT ,जूनियर इंजिनीअर, असिस्टेंट सेनिटरी इंस्पेक्टर, लेबोरेटरी असिस्टेंट और स्टेनोग्राफर समेत अन्य पदों पर वेकन्सी निकली है।
कैंडिडेट्स dsssb.delhi.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है।
एजुकेशनल क्वॉलिफिएक्शन :
पद के अनुसार 10 वीं से लेकर ग्रेजुएशन तक।
आयु सीमा :
18 से 27 साल के बीच।
2. नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन में 239 वैकेन्सी, ऐज लिमिट 40 वर्ष
नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन इंडिया लिमिटेड ने इंडस्ट्रियल ट्रेनी (Industrial Trainee) पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज यानी 20 से शुरू है। उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट nclindia.in पर जाकर अप्लाई कर सकते है।
आयु सीमा :
सामान्य/ईडब्लूएस : 37 वर्ष
ओबीसी (एनसीएल) :40 वर्ष
SC/ ST : 42 वर्ष
एजुकेशनल क्वॉलिफिएक्शन :
औद्योगिक प्प्रशिक्षु/SME और तकनिकी (ओ एंड एम):
> आवेदक के पास इंजिनीयरिंग कोर्स में 3 साल का डिप्लोमा होना चाहिए।
> डिप्लोमा लेटरल उम्मियद्वारों को 12 वीं पास होने के साथ कोर्स की 2 वर्ष की अवधि पुरी की होनी चाहिए।
खान एवं खान सहायता सेवाए आवेदकों के लिए:
> आवेदक को 10 वीं बोर्ड पास होना चाहिए।
> मान्यता प्राप्त संस्थानों से किसी भी इंजिनीयरिंग स्ट्रीम में नेशनल अप्रेंटिशिप सर्टिफिकेट (एनएसी) होना चाहिए।
यह भी पढ़ें- “उत्तराखंड PCS और असिस्टेंट टीचर भर्ती 2024: Complete Guide”